Sunday 9 December 2012

काल




मै कैसे हँसूँ और मुस्कराऊं
मुझे काल का भय दिख रहा है

कई काल के गर्त में जा चुके हैं
कइयों के जाने का समय दिख रहा है
मुझे काल का भय दिख रहा है

दूर जो देखती हूँ
जीवन और मृत्यु की तरह
ज़मीं आसमाँ का विलय दिख रहा है
मुझे काल का भय दिख रहा है 

उम्र के बढ़ने के साथ साथ
नित नयी बिमारियों का उदय दिख रहा है
मुझे काल का भय दिख रहा है

मैं चाहती हूँ इस भय सागर से उबरना
मुझे संभाल ले ओ प्रभु
इक तुही शक्तिवान और निर्भय दिख रहा है
मुझे काल का भय दिख रहा है

Friday 30 November 2012

दिल

गर तुम्हारे दिल में मैंने जगह बनायीं होती

तो आज तुम्हे मेरी याद जरूर आई होती
 
खुदाकसम गर मैं जानती कि तुम कहाँ हो
 
तुम्हे मिलने को दुनिया के

दुसरे कोने तक, उड़ के आई होती 






Tuesday 18 September 2012

शुकराना

 भोर में चिड़ियों का चहचहाना
उषा की किरण का हौले से कमरे में घुस आना
फूलों का खिलना और भोरों का गुनगुनाना
बारिश की रिमझिम और मौसम सुहाना
चांदनी रात में तारों का टिमटिमाना
बच्चो की किलकारी और जवानी का ठहाका लगाना
ये सब याद कर के मेरा मुस्कराना

इस बढती उम्र में बुढ़ापे से क्या खौफ खाना
तेरी कृपा है, ए रब ,तेरा शुकराना

Tuesday 11 September 2012

तेरा दीदार

ये समां बेरौनक सा है क्यूँ
आखें डबडबाइ सी है क्यूँ

सुना है ज़र्रे ज़र्रे में तेरा अक्स है
मुझे फिर दिखाई देता नहीं क्यूँ

गर इक बार दीदार
जो तेरा हो जाए

संसार मन का हो जाए रंगीन
पर ऐसा मेरे साथ होता नहीं क्यूँ

Tuesday 14 August 2012

नाव


जिंदगी की नाव, मेरी संसार रूपी पानी में रहे
नाव पानी में हो, पर पानी नाव में न हो
या रब, कर दो हम पर इतना करम
इस संसार में मैं रहूँ, पर संसार मुझ में न हो
मेरे मन में सिर्फ तू हो, या रब तू ही तू हो 

Wednesday 20 June 2012

भावनायेँ

जब बच्चे खुद से दूर जाते  हैं
दिल तन्हा सा हो जाता है
दिल हर समय उदास सा रहता है
फिर एक ख्याल ये आता है
हमने खुद ही तो बच्चों को पंख दिए
खुद ही उन्हें उड़ना सिखाया
खुले आकाश में उड़ने को
जायेंगे  तभी तो फिर लौट के
मिलने दोबारा आयेंगे हमसे
बस , फिर उनके इन्तेजार में
हम  डूब जाते हैं.

Friday 1 June 2012

तेरे बिना


दर्दे दिल दे के चले गए
मुड़ कर देखे बिना
कहाँ हो, कहाँ हो,तुम कहाँ हो

बरसों से गलियों, चौराहों पर
मेरी भीगी निगाहें तुम्हे ढूंढती है

यारा इक बार तो दिख जाओ
हुआ मुश्किल जीना तेरे बिना
कहाँ हो, कहाँ हो,तुम कहाँ हो