Thursday, 23 June 2016

मुम्बई

काले काले बादलों का उमड़ घुमड़ कर आना
तेज चलती हवाओं से , जुल्फों का उड़ उड़ जाना
हमको तो भा गया यारों,मुंबई का ये मौसम
बस लगा रहे ऐसे ही यहाँ, यूं आना जाना 

Friday, 17 June 2016

धुआँ

मेरी जिंदगी में
 बहुत कुछ हुआ
तेरी याद आई
सब धुआँ हुआ