साँझ ढले अकेले में
मैं बैठी शून्य में ताक रही
बीते हुए बरसों की गर्त से
आया एक मीठा सा अहसास
उनके साथ बिताये थे
जो कुछ दिन खास
तभी न जाने कहाँ से
एक बादल आया
और हल्की बूंदे पड़ने लगी
मैंने देखा इधर उधर
कोई न था आस पास
बची थी सिर्फ मैं और मेरी तन्हाई
मैं बैठी शून्य में ताक रही
बीते हुए बरसों की गर्त से
आया एक मीठा सा अहसास
उनके साथ बिताये थे
जो कुछ दिन खास
तभी न जाने कहाँ से
एक बादल आया
और हल्की बूंदे पड़ने लगी
मैंने देखा इधर उधर
कोई न था आस पास
बची थी सिर्फ मैं और मेरी तन्हाई
No comments:
Post a Comment