Monday, 11 August 2014

पति पत्नी

शादी के इन ३२-३३ वर्षों में
हम पति पत्नी का रिश्ता
 कुछ अजब गजब सा हो गया है
२-३ घंटे साथ बैठते है
तो हो जाती है लड़ाई
गर २-३ घंटो के लिए जुदा  होते हैं
तो सही नहीं जाती तन्हाई …। 

Sunday, 10 August 2014

मशक्कत

तुमसे बिछड़ कर जीने के लिए
हमें कितनी मशक्कत करनी पड़ी
अगले जनम में मिलोगे जब
तो छेड़ेंगे  जिक्र इसका सनम 

Wednesday, 6 August 2014

हंसी

इस जहाँ से हमारी हंसी न देखी गयी'
वो क्या जाने इस हंसने में क्या राज है 

Tuesday, 5 August 2014

खत

भेजते लिखे खत,  जो तेरा पता जानते ,
तुम तो सनम, बिना कुछ कहे  ही चले गए