Wednesday, 10 February 2016

सर्दी का मौसम

ये सर्दी का मौसम ,
 बादलों की आवाजाही
साथ में बर्फीली हवा
लगता है जैसे ,बूढी हड्डियों को
 मिल रही हो  कोई सजा 

Saturday, 6 February 2016

गुजरा जमाना



आज फिर याद आ रहा है वो गुजरा जमाना

वो बचपन में , बेफिक्री का आलम
वो नाचना वो गाना ,वो हंसना खिलखिलाना
वो मस्त जवानी का बंदिशों का जमाना
छोटे भाई को अंग रक्षक की तरह साथ ले जाकर
वो सहेलियों से मिलने जाना

आज के जमाने से बहुत अलग था,वो हमारे समय का जमाना
शादी के बाद कई दिनों तक , पति से बात करते समय
 लजाना शर्माना , वो रूठना मनाना
पीलीभीत और शाहजहाँपुर में बच्चों और दोस्तों के साथ
वो पिकनिक पर जाना ,खेतों खलिहानों में बात बात में सबका ठहाके लगाना

देहरादून से हर महीने दो महीने में मसूरी का चक्कर लगाना
वो पहाड़ों का खूबसूरत समां, वो बादलों का पास आना
२-४ महीनों में हरिद्वार जाना ,
वो हर की पेढ़ी  पर नहाना ,  मंदिरों के दर्शन करना कराना

लखनऊ में बच्चों को पढ़ाना, उनके साथ समय बिताना
वो वृन्दावन जाकर कई बार , कान्हा के संग होली  मनाना
उनकी मनमोहनी छवि को एकटक देखकर आँखों में बसाना
इस्कॉन मंदिर की सीढ़ियों पर बैठकर ,घंटों हरि धुन में डूब जाना

जानते है ,अब न लौटेगा वो गुजरा जमाना
फिर भी अच्छा लगता है और ऐसा लगता है जैसे
 किसी पुरानी अच्छी फिल्म को दुबारा देखना दिखाना
आज फिर याद आ रहा है वो गुजरा जमाना








Monday, 1 February 2016

हाय हाय डायबिटीज

रात सपने में अमिताभ बच्चन जी ने मुझे, अपने हाथों से खिलाई मिठाई
पहले मैंने कुछ ना  नुकुर की, उन्होंने  तब  किया आग्रह
 मैंने  फिर दोनों हाथों से उसे,प्रसाद रूप में लिया,
बहुत चाव से खायी, मैंने वो मिठाई

उठते ही जब ये बात मैंने पतिदेव को बताई
बच्चन जी का नाम सुनते ही
उनका मुँह ऐसा बना,जैसे जली हुई कढ़ाही
मैंने हारी न हिम्मत और गूगल पर सर्च लगायी
अगर सपने में सेलिब्रिटी दिखे तोह, इसका अर्थ क्या होता है भाई
पर उसकी इंग्लिश बहुत मुश्किल थी,मुझे कुछ समझ न आई

तब मैंने अपने प्रोफेसर बेटे को ,इक कॉल लगायी
वो बोला , माँ मैं जरा व्यस्त हूँ ,जो कहना है मैसेज कर दो
मेरे मैसेज करने के एक घंटे के बाद ,उसकी एक लम्बी  ई मेल आई
उसने मुझे फटकार लगायी 
लिखा था ,माँ क्या गजब करती हो ,आपकी  डायबिटीज बढ़ी हुई है
दिन में तो परहेज होता नहीं और आपने सपने में भी खायी मिठाई
अब कसम खा लो, चाहे अमिताभ बच्चन हो या खुद आये कन्हाई
आप नहीं खायेंगी कभी कोई मिठाई, पढ़ कर ये सब मै थोड़ा सकपकाई

अमिताभ जी से मिलने की सारी ख़ुशी ,हो गयी धाराशायी



Thursday, 28 January 2016

ठाकुर

कैसे करूँ  दुःख में उन  से फ़रियाद,
सब कहते हैं वो ठाकुर, तो है अगम, अगाधि,

तभी भीतर से आवाज  इक आई ,
कण-कण  में है, उस प्रभु का वास,
इस तथ्य का कर ले रे मन, तू अटल विश्वास,
दौड़े  दौड़े आएंगे ,वो खुद तेरे पास,
 कर तो ले ऐ बन्दे,  दिल से उन्हें याद
श्रद्धा से इक बार तू कर, उनसे फ़रियाद .

अगम (inaccessible )
अगाधि  (incomprehensible)
ठाकुर (Lord)

Wednesday, 27 January 2016

हल्की फुल्की मस्ती

जब भी लगती है मुझे, कोई नयी बीमारी ,
मन ही मन सोचती हूँ ,बढ़ती उम्र पड़ी शरीर पर भारी ,
बीमारियां सहते सहते मैं ,बन गयी इतनी मजबूत ,
कई बार अस्पताल से बच कर आ गयी ,है इसका सबूत,

डबलिन से मेरी भतीजी पल्लवी ,है मुझे समझाती ,
बुआ आप बेकार ही चिंता करती हैं उम्र की ,
इस उम्र की महिलाएं ,यहाँ जिम और तैराकी को हैं जाती,
कई तो आपसे बड़ी ,शादी हैं यहाँ रचाती,

मैंने उसे समझाया, प्यारी बच्ची
उन्होंने बचपन से उबले अंडे, बीफ,चिकन और वाइन पिया खाया
जबकि हमने शुरू से ही ,खस्ता ,जलेबी, जैसा तर माल पचाया
अब पछताए होत क्या,जब चिड़िया चुग गयी खेत,
अरे अभी भी अच्छी है, कइयों से अपनी सेहत.
 


Tuesday, 12 January 2016

मोबाइल

दोस्तों साइंटिस्ट लोगों ने मोबाइल का क्या बनाया गजब क्रिएशन
लगता है इससे मेरा पिछले जनम का है जैसे कुछ रिलेशन
जब हाथ में मोबाइल आता है ,तब कुछ और नहीं भाता है
तब पतिदेव और बच्चों को तो इग्नोर करती ही हूँ
साथ में डैडी ,मम्मी जी को भी भूल ही जाती हूँ
स्काइप ,फेसबुक ,और व्हॉट्स एप्प ,हैं ऐसे नए चोंचले
मुझ बूढी चिड़िया को लगते हैं जैसे अपने घोंसले
हँसियेगा नहीं आपको इक राज की बात बताती हूँ
साथ का वीडियो देखिये, मैं भी कुछ कुछ ऐसी ही होती जाती हूँ

Monday, 4 January 2016

नववर्ष

इस बार नववर्ष हमने कुछ अलग ढंग से
 डॉक्टर्स और नर्सेज के साथ मनाया 
हुआ यूं यारों , 2015  जाते जाते दगा दे गया
हमारी तबियत नासाज कर, हमे डरा गया
अच्छे भले घर बैठे थे ,अस्पताल भर्ती करा गया
पर पतिदेव,बच्चों और अपनों का साथ
बुरे ग्रह  नक्षत्रों से लड़ने का हमारा  हौसला  बढ़ा गया
प्रभु कृपा से 2016 ने 3 -4  दिनों में
हमे स्वस्थ कर वापिस घर पहुँचा  दिया
और आप सब के साथ ने हमे मस्त बना दिया