Sunday, 27 February 2011

यह ही जिंदगी है

..
बहुत अच्छा करते हो यारों
जिंदगी के इन हसीं लम्हों में
जज्बातों को शब्दों में पिरोते हो
गाते, गुनगुनाते,रोते हो
कुछ साल बीत जाने पर
ये जज्बात दर्द बयां करेंगे
कभी इसका दर्द, कभी उसका दर्द
कभी खुद का दर्द
और अगले दस बीस साल बीत जाने पर
उम्र के आखिरी लम्हों का इंतजार
यही जिंदगी है मेरे यार
यह ही जिंदगी है


.

1 comment: