Friday, 24 June 2011

गैर

जिंदगी का पल पल , हंसी ख़ुशी बिताया .
जीवन का हर गीत धुन के साथ गुनगुनाया.
खुशियों  का जाम  भर भर , पिया और पिलाया.
प्रेम बांटा  ,और प्रेरणा का दिया जलाया.
जो कभी अपने न बन सके,
ऐसे गैरों को याद कर कर भुलाया. 

 

1 comment: