जब बच्चे खुद से दूर जाते हैं
दिल तन्हा सा हो जाता है
दिल हर समय उदास सा रहता है
फिर एक ख्याल ये आता है
हमने खुद ही तो बच्चों को पंख दिए
खुद ही उन्हें उड़ना सिखाया
खुले आकाश में उड़ने को
जायेंगे तभी तो फिर लौट के
मिलने दोबारा आयेंगे हमसे
बस , फिर उनके इन्तेजार में
हम डूब जाते हैं.
दिल तन्हा सा हो जाता है
दिल हर समय उदास सा रहता है
फिर एक ख्याल ये आता है
हमने खुद ही तो बच्चों को पंख दिए
खुद ही उन्हें उड़ना सिखाया
खुले आकाश में उड़ने को
जायेंगे तभी तो फिर लौट के
मिलने दोबारा आयेंगे हमसे
बस , फिर उनके इन्तेजार में
हम डूब जाते हैं.
lovely :) really.
ReplyDeleteनया सफर, नयी मंजिलें
ReplyDeleteनया होसला, नए इरादे
जब जाते हैं थक , तुम्ही
तो हो जिसे करते हैं याद
आ जाता है नया विश्वास
कर लेंगे पूरा हर सपना
जिसे देखा है हमने साथ साथ.
wo ma hi toh hai.
ReplyDelete