सावन जब झूम के आता है
बीते दिन याद दिलाता है
मैं पहन के जब लहंगा चोली
माँ के घर अंगना में डोली
डैडी जब घेवर लाते थे
माँ तू खीर बनाती थी
बाँध के राखी भाइयों को
मैं खीर ,मिठाई खिलाती थी
अब वो दिन सब बदल गए
भाई दोनों परदेस गए
अब राखी लिफाफों में जाती है
उन्हें मेरी याद दिलाती है
माँ अब भी खीर बनाती है
और मुझे बुला खिलाती है
मै उनका मन बहलाती हूँ
बीते दिन याद दिलाती हूँ
मैं पहन के जब लहंगा चोली
उनके घर अंगना में डोली .
This is absolutely excellent. The power of memory, the playfulness of rhyme, the wonder of rain!!
ReplyDeleteFrom a bhai to his sister, Didi now we know from where Akhil got his writing DNA!! This is superb and heartfelt...albeit a lot of kheer use to go your way too...Nostalgic....
ReplyDeleteManoj
you are a rock star mummy ji
ReplyDelete