Tuesday, 20 January 2015

क्यूँ हमने प्यार किया


 क्यूँ  हमने प्यार किया
प्यार पे ऐतबार किया
बरसों तक तेरा जानम
क्यूँ इन्तेजार किया
छिप छिप  रोये बहुत
नैनों  को बेकार किया
तेरे ही कारण जानम
जीवन दुश्वार किया
 समझ न पाये अब तक
 क्यूँ  हमने प्यार किया 

No comments:

Post a Comment