बंदिशें,बंदिशें, बंदिशें
इन बंदिशों ने उजाड़ दी,
मेरी सारी ख्वाइशें
बंदिशों में बचपन भी बीता और जवानी भी
कुछ जरूरी, कुछ गैर जरूरी बंदिशें
कुछ कही और कुछ अनकही बंदिशें
अब इस उम्र में सीखा था
खुल कर हंसना, मुस्कराना
गाना और गुनगुनाना
न जाने कहाँ से उग आई
कुकुरमुत्तो की तरह, फिर से वोही
बंदिशें,बंदिशें, बंदिशें
इन बंदिशों ने उजाड़ दी,
मेरी सारी ख्वाइशें
बंदिशों में बचपन भी बीता और जवानी भी
कुछ जरूरी, कुछ गैर जरूरी बंदिशें
कुछ कही और कुछ अनकही बंदिशें
अब इस उम्र में सीखा था
खुल कर हंसना, मुस्कराना
गाना और गुनगुनाना
न जाने कहाँ से उग आई
कुकुरमुत्तो की तरह, फिर से वोही
बंदिशें,बंदिशें, बंदिशें
No comments:
Post a Comment