Saturday, 12 March 2011

जापान


कान्हा जी हम पर कृपा करो
हम तेरी रजा में रहे राजी
जापान का भयंकर ताण्डव देख कर
डर डर जाता है मेरा जी

चाहते हैं सभी
हमारा हर दिन होली हो
और रात दिवाली
प्रभु शक्ति दो उन्हें, काटे वो सब्र से
जिनके लिए आयी रात
दुःख भरी,लम्बी और काली 

No comments:

Post a Comment