Saturday, 9 November 2013

पान

वो पान नहीं खाते
पान का शौक फर्माते हैं
मुँह में गिलौरी रखकर
हौले से चबाते हैं
देख के उनकी ये अदा
हम फ़िदा हो जाते हैं

1 comment:

  1. बहुत ख़ूब कहा. सच में पान खाना और पान को पूरे तकल्लुफ़ और इज़्ज़त के साथ उसका लुत्फ़ उठाना दो मुख़्तलिफ़ बातें हैं. बहुत उम्दा.

    ReplyDelete