सर्दी के मौसम में
ठिठुरती काली रातों में
चलती हैं जो सर्द हवाएं
लगता है ऎसे
जैसे कोई विरहणी
याद में प्रियतम की
सुबक सुबक रो रही
लेकर सर्द आहें
ठिठुरती काली रातों में
चलती हैं जो सर्द हवाएं
लगता है ऎसे
जैसे कोई विरहणी
याद में प्रियतम की
सुबक सुबक रो रही
लेकर सर्द आहें
No comments:
Post a Comment