Tuesday, 4 March 2014

मैं प्यारी

मिठाई खा नहीं सकती
डाईबिटीज  जो है
नमकीन पचा नहीं  सकती
हाई बी. पी. की  है शिकायत
शरीर थोड़ा भारी  है
थाइरॉइड की  बीमारी है
आँखों पर है चश्मा
एक आँख नयी बनवायी है
अब दूसरी आँख की  बारी है
आर्थराइटिस की वजह से
चाल है थोड़ी  टेढ़ी
घुटनों के नखरे जारी  हैं

यारों फिर भी
हूँ पतिदेव कि प्रियतमा प्यारी
मम्मी डैडी की हूँ राजदुलारी
भाइयों कि हूँ बहना न्यारी
बच्चों कि हूँ मॉम  प्यारी

भाड़ में जाएँ बीमारी
मै क्यों  होऊं दुखियारी
जब सब अपनों को हूँ मैं  प्यारी

No comments:

Post a Comment