Wednesday, 19 February 2014

कुछ अपनी, कुछ घर की

ये दर्दें,ये तन्हाई
 मेरे हिस्से में आई
गर पतिदेव का साथ न होता
जिंदगी हो जाती रुसवाई
अब आप पूछेंगे
पतिदेव का साथ और तन्हाई
ये बात समझ में न आई
सुनिये  मेरे पतिदेव सेवा तो करते हैं
पर हर समय दूसरे कमरे में, टी.वी.में
 अरविन्द केजरीवाल को देखा करते हैं

1 comment: