Wednesday, 5 August 2015

हर पल

बीमारी के बाद, जिंदगी के
मायने  सब बदल गए मेरे लिए
प्रभु ने कहा, मेरी बच्ची
जीवन के कुछ साल तुझे बोनस में दिए
अब हर पल को भरपूर जीती हूँ मैं
जीना है अनमोल मेरे लिए
ख़ुशी  ख़ुशी जीती हूँ मैं
बसा के प्रभु को हिये
बीमारी के बाद, जिंदगी के
मायने  सब बदल गए मेरे लिए


No comments:

Post a Comment