Friday, 8 April 2016

U can try some daru ..would help

कल ही मुझे किसी अपने ने दी इक सलाह
जो मेरे दिल को गयी बहुत  भा
उसने बड़े प्यार से मुझे कहा
वैसे तो तुम्हारी कविताएं बढ़िया हैं
फिर भी ,दीदी तुम दारु का  करो नित सेवन
जिससे  निखर जायेगा तुम्हारा लेखन
नित नयी कविताएं निकल के आएँगी
गजलें और नज्मे भी उभर आएँगी

No comments:

Post a Comment