Saturday, 26 October 2013

हमदम

इश्क भी कमबख्त अजब शै है 
जानते है हम वो गैर के हमदम हैं 
उनसे बिछुड़े हुए हमें सालों गुजर गए 
फिर भी एक नजर देखने को जी चाहता है 


Friday, 18 October 2013

रब

रब जो करता है ,अच्छा  करता है
अच्छे के लिए करता है
ये बात दीगर है
हम समझ देर से पाते हैं
अपने जज्बात नहीं रोक पाते हैं
रब को भला बुरा कह जाते हैं 

Wednesday, 16 October 2013

हंसी



हंसने के लिए लाफिंग डे का इंतजार क्यों
आज मैं खिलखिला कर हंसी 
मुझे देख फूल हंसे, कलियाँ भी हंसी,
गुड़िया हंसी और बुढ़िया भी हंसी 
ये भी हंसा और वो भी हंसी 
एक हंसी से हुई अनेक हंसी 
यारा तुम भी हंसो, दुनिया भी हंसे 
हंसी बढ़ेगी, बढ़ेगी हंसी 
:D :D :D :D :D :D :D

नसीहत

जवानी मे मिली, इक नसीहत 
रोज किसी से ना मिला करो 
होगा इश्क़, होगी फजीहत

अब इस उम्र में कहते हैं लोग 
मोहतरिमा ज्यादा मिला जुला करो 
बढ़ेगा प्यार और अपनापन,
ना होगा डिप्रेशन 
और रहेगी दुरुस्त तबियत 

Monday, 14 October 2013

आगोश

बादल ने अपने आगोश में चंदा को लिया 
चंदा ने अपनी चांदनी से उसे ठंडा किया 
बादल ने जब सूरज को अपने आगोश में छिपा लिया 
सूरज ने अपनी किरणों से उसे गर्मा दिया 
माँ ने जब अपने लाल को 
 आगोश में ले कर कलेजे से लगाया
अपनी ममता की ठंडक दी
प्यार की तपिश से गरमाया 
और खुद को भी तृप्त पाया 

Friday, 11 October 2013

तस्वीर


जिंदगी की आखिरी तस्वीर देखने की
 कोशिश कभी हमने भी की थी यारा 
क्या करें ऐन  वक़्त पर
 मौत ही दे गयी दगा

Thursday, 10 October 2013

समाज

समाज में रहकर समाज से क्यूँ नहीं लड़ना ?
मुझसे ये प्रश्न क्यूं बार बार है किया जाता?
दिल मेरा  है घबराता 
ये प्रश्न रात रात भर  है जगाता  
क्यूं मुझ पर विश्वाश नहीं है किया जाता?

समाज मे तो उसके अनुसार ही रहना होगा 
छोटों और बड़ों को लिये साथ चलना होगा 
चाहे इसे समझौता कहो या कहो मेरी मजबूरी
 मुझे यहीं जीना और है यही मरना
मुझसे बागी नहीं बना जाता 
समाज मे रहकर समाज से क्यूं नहीं लड़ना ?
मुझसे ये प्रश्न क्यूं बार बार है किया जाता?

Sunday, 6 October 2013

सखी

कल एक पुरानी सखी का फोन आया 
बोली, कहाँ रहती हो सुनीता 
कभी कभी बतियाए लिया करो
 
उसकी पुरानी बातें हमें याद नहीं थाइराइड के कारण 
अपनी पुरानी बातें हम उसे याद दिलाना नहीं चाहते :p

सो हमने कहा, वो तो ठीक है, पर बतियाए क्या
तुम्हारे बच्चे दोनों बाहर, हमारे भी दोनों बाहर
तुम्हारे पति रिटायर, हमारे 2-4 महीने मे होने वाले रिटायर 
बाकी बची प्याज, नून, तेल की बात 
तो सुनो बहिनी, प्याज तो अब हो गया सौगात 
लोग मिठाई की जगह एक दूसरे के घर प्याज ले जाते हैं 
वो बोली, ऐसे ही कभी हाय बाय कर लिया करो 
हमने कहा, अच्छा फिर मिलेंगे, ओ.के. बाय बाय. 
 

Saturday, 5 October 2013

परेशानी

परेशानियों में घिरी हूँ मैं ऐसे 
सागर के बीच छोटा सा टापू 
चारों ओर थपेड़े खा रहा हो लहरों से जैसे 
देख रही हूँ अकेली खड़ी चारों ओर 
परेशानी रूपी सागर का ना दिख रहा कोई छोर

Thursday, 3 October 2013

दर

सैंया तेरे दर का पता जानते 
तो नंगे पाँव आते 
प्रेम का दिया जलाते
सजदे मे झुक जाते