Wednesday, 16 March 2016

इंटेलेक्चुअल

मैंने अपने देवर से कहा
आप हमे व्हाट्सप्प पर लम्बे लम्बे 
पॉलिटिकल मैसेज भेजते हैं किसलिए 
वो मुस्कराकर बोले भाभी आप इंटेलेक्चुअल  है इसलिए 
मैं सुनकर सकपकाई, थोड़ा घबराई 
न ही मैंने कभी कही असहिष्णुता पर लेक्चर है दिया 
न ही देशद्रोह पर दी कभी कोई स्पीच 
मैं समझ नहीं पा रही 
वो मेरी तारीफ़ कर रहे हैं  या टांग रहे हैं खींच  

1 comment: