Monday, 2 July 2018

सतगुरु सहारा तेरा

कर्मो का लेखा जोखा, कोई आ मुझे  बताये
  ये ज्ञान है या विज्ञानं, मुझे समझ में न आये
कुछ अपनों का है ये कहना, भुगत रही हूँ मैं जो,
पिछले जन्मों का प्रतिफल है
किया क्या था उन जन्मो में मैंने,ये कोई तो गिनाये
ये जानने के लिए इधर उधर भटकू
 लायक नहीं है इसके, लिए शरीर मेरा

 सतगुरु तू कहाँ है, मुझे इक तेरा सहारा
तूने  मुझको थोड़ा सा, था जो सिखाया
वो ही राम बाण मेरा, वो ही मेरा सहारा
 इन कठिनाइयों में, इक तू ही मुझे बचाये
मुझे इक सहारा तेरा, सतगुरु सहारा तेरा  

No comments:

Post a Comment