अपनी शरीर की परेशानियों में झूल रही हूँ ऐसे,
लग रहा है कान्हा तुमको भूल गयी हूँ जैसे,
साथ था तेरा जब , चारों ओर ख़ुशी थी
लगता है अब मुझे, चुभ रहे हों शूल जैसे
अपने और अपने वालों के मोह में, फंस गयी हूँ ऐसे
आटा देख कर कांटे में फंसी , मछली तड़पे जैसे
कान्हा, ओ कान्हा, मुझे आकर तुम बचाना
मेरे अंतर्मन में फिर से, अपना मंदिर बनाना
कान्हा तू जल्दी आना, तड़प रही हूँ मै
मेरी गोदी में खेलना, मुझे अपना मुख दिखाना
ओ कान्हा जल्दी आना, ओ कान्हा जल्दी आना
लग रहा है कान्हा तुमको भूल गयी हूँ जैसे,
साथ था तेरा जब , चारों ओर ख़ुशी थी
लगता है अब मुझे, चुभ रहे हों शूल जैसे
अपने और अपने वालों के मोह में, फंस गयी हूँ ऐसे
आटा देख कर कांटे में फंसी , मछली तड़पे जैसे
कान्हा, ओ कान्हा, मुझे आकर तुम बचाना
मेरे अंतर्मन में फिर से, अपना मंदिर बनाना
कान्हा तू जल्दी आना, तड़प रही हूँ मै
मेरी गोदी में खेलना, मुझे अपना मुख दिखाना
ओ कान्हा जल्दी आना, ओ कान्हा जल्दी आना
No comments:
Post a Comment