एक घर
हम दो
हमारे दो स्मार्टफोन
वो ( पतिदेव) यू ट्यूब देखते हैं
इयर फ़ोन लगा कर
मैं पढ़ती हूँ कविता और कहानियां
फेसबुक पर जा कर
मेड ने कहाँ पोछा लगाया
कहाँ नहीं
कूक ने दाल को ठीक से
पकाया या नहीं
बेटे -बहु का
फोन आया कि नहीं
छोटा टाइम से घर पहुंचा
या नहीं
अब हमको कोई भी चिंता
सताती नहीं
क्यूँ कि वो भी बिजी
और मैं भी बिजी
हम दो
हमारे दो स्मार्टफोन
नो नॉइज़ पॉलूशन
वाह जी, यह तो अब कहानी घर-घर की है..
ReplyDeleteThanks
Delete