किसी अपने को हॉस्पिटल में बिस्तर पर पड़ा देखकर, हो जाता है
तनाव सिर्फ तनाव
हॉस्पिटल में फैला होता है चारों ओर
तनाव सिर्फ तनाव
भागते हुए डॉ., नर्सों और अटेंडेंटस के चेहरों पर होता है
तनाव सिर्फ तनाव
बीमार और तीमारदार के चेहरों पर होता है
तनाव सिर्फ तनाव
रोगी का क्या इलाज होना है,उसे क्या दवाई देनी है
किस दिन क्या होगा, कौन,कौन सा डॉ विजिट करेगा
तनाव सिर्फ तनाव
हॉस्पिटल में रात को कौन रुकेगा, दिन भर कौन रहेगा
जरा जरा से काम पर अटेंडेंटस मांगते हैं टिप
कितनी देनी है, देनी है या नहीं देनी है
तनाव सिर्फ तनाव
पर कुछ केरल वासी नर्सों के चेहरों पर होती है केवल मुस्कराहट
वो हमें देखकर मुस्कराती है, हम उन्हें देख मुस्कराते हैं
उनकी मुस्कराहट और सेवा भावना से
माहौल सोहार्दपूर्ण हो जाता है
और फिर घट जाता है फैला हुआ तनाव
No comments:
Post a Comment