Saturday, 21 September 2013

तिनका तिनका

तुम्हारे जाने के  बाद सनम
मेरी जिंदगी तिनका तिनका हुई
 इधर संभालती हूँ तो
उधर बिखर  जाती है
उधर बटोरती हूँ तो
इधर फ़ैल जाती है
इसे समेटने की तमाम
 कोशिशें यूं ही हवा हुई 

No comments:

Post a Comment