माँ मेरी माँ ही नहीं
वो गुरु भी है और सखी भी
मैं अपनी माँ की लाडली हूँ
मैं नाजों से पली बढ़ी हूँ
माँ हर पग पर मुझे संभालती है
दुःख में ढाल बन जाती है
सुख में उत्साह बढाती है
जीवन के हर पहलु को
प्यार से समझाती है
गलती करने पर डांटती है
सांसारिक बातो के साथ साथ
वो अध्यात्मिक द्रिस्टान्त भी सुनाती है
इसलिए मैं कहती हूँ
माँ मेरी माँ ही नहीं
वो गुरु भी है और सखी भी
the same way aap humari bua hi nahin guru bhi hain:D
ReplyDeleteBua bhaut badiya hai!! now i understand where Akhil Bhaiya got his skills from. :D
thanx dear.....:)
Delete