Tuesday, 13 August 2013

दुनिया है इक मेला

दुनिया है इक मेला
ये बहुत बड़ा झमेला
यहाँ हर कोई अकेला

यहाँ आना भी अकेला
सबको जाना भी अकेला

यहाँ तेरा भी इक रेला
यहाँ मेरा भी इक रेला
इस तेरे मेरे में
यहाँ हर कोई अकेला
ये बहुत बड़ा झमेला 

No comments:

Post a Comment